Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:शनिश्चरी अमावस्या…त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं ने किया फव्वारें में स्नान

उज्जैन:शनिश्चरी अमावस्या…त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं ने किया फव्वारें में स्नान

भगवान शनिदेव के 35 फीट दूर से दर्शन

उज्जैन।शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर आज सैकड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी घाट पर पर्व स्नान के लिये पहुंचे। प्रशासन द्वारा पर्व स्नान के लिये व्यापक इंतजाम किए गए थे। इसके बावजूद कान्ह नदी पर बना कच्चा बांध टूटने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई।

IMG 7601

त्रिवेणी घाट पर फव्वारे में स्नान के बाद लोग शनिदेव के दर्शन पूजन करते रहें। प्रशासन द्वारा मंदिर में दर्शन की अनुमति दी गई लेकिन 35 फीट दूरी से। लोग जूते-चप्पल पहने कतार में लगकर दूर से भगवान के दर्शन कर रहे थे जिन्हें पुलिसकर्मियों ने हाथ पकड़कर बाहर का रास्ता दिखाया।

IMG 7639

खास बात यह कि लोगों द्वारा दर्शनों के पहले पनौती के रूप में जूते-चप्पल छोड़े जाते हैं लेकिन पुलिस ने लोगों को जूते चप्पल भी नहीं उतारने दिये।

IMG 7634

श्रद्धालुओं का कहना था कि कोरोना नियमों की वजह से पिछले दो साल से भगवान के दर्शन पूजन नहीं कर पा रहे है और इस बार प्रशासन ने दर्शनों की अनुमति दी लेकिन भगवान से दूरी बढ़ा दी।

WhatsApp Image 2021 12 04 at 10.43.30

रामघाट पर भी पहुंचे सैकड़ों लोग

शनिश्चरी अमावस्या पर त्रिवेणी घाट पर स्नान का पौराणिक महत्व है, जबकि सैकड़ों लोग शिप्रा नदी के रामघाट पर भी स्नान के लिये पहुंचे। नगर निगम और पुलिस अफसरों को यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिये तैनात किया गया था। यहां लोगों ने नदी में डुबकी लगाने के बाद पूजन अर्चन और दान पुण्य किया।

IMG 7615

घाट तक नहीं आने दिया गंदा पानी…

कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार जल संसाधन द्वारा बनाए गए मिट्टी के डेम में मावठे की बारिश और फिर धूप निकलने से दरारें आ गईं। इससे डेम धंसने की आशंका के चलते जल संसाधन द्वारा दिनभर सुधार कार्य कराया गया।

IMG 7638

इसके बाद भी मिट्टी का कटाव हो गया। गंदा पानी शनि मंदिर घाट तक नहीं आने दिया। पाईप लाईन के जरिए आने वाले नर्मदा के पानी फ्लो तेज कर बंदा पानी आगे बढ़ा दिया।

IMG 7609

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!