लोग बिना मास्क के, सोशल डिस्टेंसिंग भी नही
नागरिकों को रखनी होगी सर्तकता….
उज्जैन। कोरोना के नए वैरिएंट के बाद सरकार ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, सरकारी और प्राइवेट स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता से खुलने और ऑनलाइन क्लासेस जारी रखने का फैसला किया है। सरकार ने साफ कहा है कि बाजारों या कार्यक्रमों में लोग मास्क पहने। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें, लेकिन शहर के बाजारों में शासन/प्रशासन की समझाइश का पालन करने में लोग लापरवाही कर रहे हैं। लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं रख रहे।
प्रदेश सरकार ने इंदौर और भोपाल में मिल रहे पॉजिटिव केसों पर चिंता जताते हुए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। बावजूद बाजारों में लापरवाही का आलम है। मास्क पहनने से लोग परहेज कर रहे हैं। इस कारण संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है। कोरोना के नए वैरिएंट के बाद सरकार ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, सरकारी और प्राइवेट स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता से खुलने और ऑनलाइन क्लासेस जारी रखने का फैसला किया है।
सरकार ने साफ कहा है कि बाजारों या कार्यक्रमों में लोग मास्क पहने। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें, लेकिन शहर के बाजारों में शासन/प्रशासन की समझाइश का पालन करने में लोग लापरवाही कर रहे हैं। लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं रख रहे। प्रदेश सरकार ने इंदौर और भोपाल में मिल रहे पॉजिटिव केसों पर चिंता जताते हुए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। बावजूद बाजारों में लापरवाही का आलम है। मास्क पहनने से लोग परहेज कर रहे हैं। इस कारण संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है।
बाजारों में जाएं तो यह जरूर करें
मास्क जरूर पहने, क्योंकि कोरोना वायरस से मास्क काफी हद तक बचा सकता है।
एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग रखें।
हाथों को सैनिटाइज जरूर करें।
कोई लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट कराएं।
ऐसे दिखे हालात..शहर में सोमवार सुबह अधिकांश लोग बिना मास्क के घूम रहे थे। खासकर दुकानदार बिना मास्क के मिले। वहीं, अधिकांश ग्राहकों ने भी मास्क नहीं पहना था। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कहीं नहीं हो रहा था।
कोरोना रिपोर्ट नॉर्मल मिली तो सभी ने ली राहत की सांस
विक्रम विवि में विदेशी छात्र के प्रवेश ने डाल दिया था चिंता में…
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले एक विदेशी छात्र ने जिला प्रशासन के साथ ही विवि प्रबंधन को चिंता में डाल दिया था। छात्र की कोरोना संबंधित रिपोर्ट नॉर्मल मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर शंका और भय है। नया वायरस अफ्रीकी देशों में तेजी से फैल रहा है। इस बीच अफ्रीकी देश नाइजीरिया से आए छात्र योहाम जेफरी मेग्नी ने एमकॉम में विवि की अध्ययनशाला में प्रवेश लिया है।
नाइजीरिया में कोरोना काबू में: नाइजीरियन छात्र योहाम जेफरी मेग्नी ने विवि के अधिकारियों को बताया कि नाइजीरिया में कोरोना काबू में है। नया वैरियंट दक्षिण अफ्रीका में मिला है, इसलिए वहां की सरकारें भी ऐहतियात रख रही हैं। मुझे वैक्सीन भी लग चुकी है। प्रशासन के निर्देश पर छात्र के कोरोना समेत सभी टेस्ट कराए गए थे। उसकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है।
कक्षा में जाने की अनुमति: विवि प्रशासन का कहना है कि छात्र के आते ही उसे विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में क्वारंटाइन कर दिया गया था। हम रिस्क नहीं लेना चाहते।
कलेक्टर के निर्देश पर टेस्ट कराए गए थे। सभी रिपोर्ट नॉर्मल आने पर उसे कक्षा में जाने की अनुमति दे दी गई है। –डॉ. प्रशांत पुराणिक, कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय
रेस्ट हाउस में क्वारंटाइन..छात्र योहाम के नाइजीरिया से होने और विवि में प्रवेश लेने की जानकारी मिलने के बाद विवि प्रबंधन ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। अधिकारियों के निर्देश पर योहाम को रेस्ट हाउस में क्वारंटाइन कर कोरोना समेत सभी टेस्ट कराए गए। बता दें कि कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर में दहशत फैला दी है। दुनिया के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका से आने-जाने वाली फ्लाइट पर पाबंदी लगा दी है।