Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:शहर में दशहत फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक और...

उज्जैन:शहर में दशहत फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक और गैंग उभरी

एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला बोले गड़बड़ की तो नहीं छोड़ेंगे

बदमाश पर फायरिंग के सबूत नहीं मिले पुलिस को

आज एक्सरे कराने के बाद होगी स्थिति स्पष्ट, उसके बाद एफआईआर

उज्जैन। दुर्लभ कश्यप की तो गैंग सोशल मीडिया में अपने कारनामों से दशहत फैलाने का काम कर ही रही थी, इन दिनों एक और गैंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उभरी है। नाम भी चौकाने वाला है केकेसी यानि केडीगेट कुत्ता कमीना ग्रुप। यह गैंग सोशल मीडिया पर अचानक एक्टीव हो गई है।

इसे लेकर पुलिस भी सतर्क हो गई है। एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कार्रवाई तो होगी। गड़बड़ी करने पर अपराधियों को छोड़ेगे भी नहीं।

जूना सोमवारिया रिंग रोड पर केकेसी ग्रुप के बदमाशों द्वारा संभावित दुर्लभ गैंग के सदस्य के पैर में गोली मारने की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। घायल बदमाश का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस घटना की पुष्टि होने के बाद एफआईआर दर्ज करेगी।

अभिषेक निवासी ढ़ोली गली जीवाजीगंज थाने के सामने को उसके दोस्त धीरज राव ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया और डॉक्टर व पुलिस को बताया कि अभिषेक के पैर में बदमाशों ने उस वक्त गोली मारी जब अभिषेक चक्रतीर्थ स्थित दसभुजा गणेश मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहा था।

डॉक्टर ने उपचार के दौरान इस बात से इंकार कर दिया कि अभिषेक को गोली लगी है, जबकि उसके द्वारा गोली मारने वाले बदमाशों के नाम शाहनवाज और अजमुल बताये जिनकी तलाश की गई तो एक मस्जिद में व दूसरा इंदौर में होना पाया गया।

पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। टीआई गगन बादल का कहना है कि गोली चलने की पुष्टि नहीं हो रही है डॉक्टर भी इंकार कर रहे हैं अब अभिषेक के पैर का एक्सरे कराया जायेगा जिससे स्थिति स्पष्ट होगी और उसी के बाद प्रकरण दर्ज किया जायेगा।

सोशल मीडिया पर दर्जनों वीडियो अपलोड

पुलिस सूत्रों ने बताया कि केकेसी ग्रुप के सदस्यों द्वारा यू ट्यूब और फेसबुक पर दर्जनों वीडियो अपलोड किये गये हैं, यह ग्रुप भी दुर्लभ कश्यप गैंग की राह पर बताया जा रहा है। दुर्लभ की हत्या के बाद उसकी गैंग के सदस्यों की केकेसी ग्रुप के सदस्यों से भिडंत भी हो चुकी है। ऐसे में पुलिस के सामने इन अपराधियों पर नकेल कसने की चुनौती है।

5 से अधिक अपराध दर्ज हैं घायल पर

पुलिस ने बताया कि अभिषेक ढ़ोल बजाने का काम करता है, लेकिन उसके खिलाफ थाने में मारपीट सहित अन्य 5 अपराध दर्ज हैं। वह दुर्लभ गैंग से जुड़ा है कि नहीं इसकी जांच की जा रही है।

फिर चर्चा में आया ‘केकेसी ग्रुप’

कुछ समय पहले तक आतंक का पर्याय बन चुके दुर्लभ कश्यप गैंग का तत्कालीन एसपी सचिन अतुलकर द्वारा सफाया किया जा रहा था इसी बीच दुर्लभ की हत्या हो गई, लेकिन उसकी गैंग आज भी अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। दुर्लभ की हत्या के दौरान ही केकेसी ग्रुप सामने आया था। इसका पूरा नाम केडी गेट कुत्ता कमीना ग्रुप है। ग्रुप में शाहनवाज भी जुड़ा है जो दुलर्भ कश्यप हत्याकांड का आरोपी है और हाईकोर्ट से जमानत पर छूटा है।

आपत्तिजनक पोस्ट पर होगी कार्रवाई

किसी भी ग्रुप द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की गई है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। ऐसे बदमाशों पर पुलिस की नजर हैं। लगातार कार्रवाई की जा रही है। गड़बड़ की तो नहीं छोड़ेंगे।
सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, एसएसपी उज्जैन

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!