Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:शहर में वर्दी का भय नहीं, 24 घंटे में पुलिस पर तीन...

उज्जैन:शहर में वर्दी का भय नहीं, 24 घंटे में पुलिस पर तीन वार

आरोपितों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ी और मारपीट की

उज्जैन।24घंटे में तीन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शहर में शायद वर्दी का भय नहीं बचा है। बदमाश तो ठीक अब आम व्यक्ति भी पुलिस पर वार करने या हाथ चलाने में डर नहीं रहा है। गुरवार रात्रि गश्त के दौरान कार रोकने पर 4 लोगों ने मिलकर माधव नगर थाने में पदस्थ एएसआई के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। पुलिस कंट्रोल रूम को वायरलेस पर कॉल कर पुलिस बल को बुलाया गया तो मारपीट करने वाले स्कॉर्पियो गाड़ी से भाग निकले। इनका पुलिस ने कॉसमॉस मॉल के समीप रोका तो वहां भी दो लोगों ने एक एएसआइ के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। वहीं दूसरी कार से भागे दो अन्य को नीलगंगा पुलिस ने हरी फाटक पुल पर रोक लिया। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किए हैं। एक आरोपित जीवाजीगंज थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर का पुत्र है तथा वह भारतीय जनता युवा मोर्चा से भी जुड़ा है।

पुलिस ने बताया कि माधव नगर थाने में पदस्थ एएसआई प्रेम मालवीय गश्त अधिकारी के रूप में गुरुवार रात को चेकिंग कर रहे थे। दशहरा मैदान स्थित सुराना होटल के समीप आस्था गार्डन के बाहर एक काले रंग की कार में कुछ युवक बैठे हुए थे। इस पर प्रेम मालवीय और सेक्टर गश्त अधिकारी एसआइ महेंद्र मकाश्रे ने उन्हें रोका और जांच की तो चारों ने शराब पी रखी थी। चारों ने खुद को भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ा होना बताया तथा पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इस पर एसआई प्रेम मालवीय ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो जीवाजी गंज थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रमोद भदोरिया के पुत्र व युवा मोर्चा से जुड़े हुए रवि भदोरिया ने एसआई प्रेम मालवीय के साथ मारपीट शुरू कर दी। एसआई महेंद्र मकाश्रे ने वायरलेस सेट पर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर और पुलिस बल बुलाया तो रवि भदोरिया और उसके साथ एक युवक स्कॉर्पियो गाड़ी तथा दो अन्य युवक कार से भाग निकले।

रोका तो फिर एएसआई को पीटा
नानाखेड़ा स्थित कॉसमॉस मॉल के समीप नानाखेड़ा थाने के एएसआई सतीश नाथ ने स्कॉर्पियो रोकी तो रवि भदौरिया और उसके साथी नरेंद्र सूर्यवंशी ने एएसआई नाथ के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनकी वर्दी फाड़ दी।

पत्थर फेंकने से रोका तो एएसआई पर हमला
महानंदा नगर कॉलोनी में एएसआई को पर हमले का मामला भी सामने आया है। बदमाश एएसआई रवींद्र पिता छोटेलाल मिश्रा (39) पर चाकू से भी वार करने भागे। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एक और आरोपी की तलाश की जा रही है। महानंदानगर निवासी एएसआई रवींद्र मिश्रा ग्वालियर से ट्रांसफर होकर आए हैं। वे यहां पुलिस कंट्रोल रूम के रेडियो विभाग में पदस्थ हैं। बुधवार रात वह घर के समीप ही दोस्त के घर बैठे थे। इसी दौरान एक कार में तीन युवक पत्थर फेंकने लगे। मिश्रा ने उन्हें मना किया तो तीनों ने उन्हें लात-घूसों से पीट दिया। तीनों चाकू से भी हमला करने के लिए भागे। मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। छानबीन में पता चला कि मिश्रा के साथ मारपीट महानंदा नगर के ही विक्रम, रवि क्वालिटी व संदीप मालवीय ने की थी। पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को पकड़ लिया है।

बाजार में यातायात कर्मी को पीटा
टॉवर चौराहे पर शुक्रवार की शाम को पार्किंग में कार लगाने की बात को लेकर यातायातकर्मी और महिलाओं के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक के साथ आई महिलाओं ने बाजार में यातायातकर्मी की चप्पल से पिटाई कर दी। यातायात कर्मी ने माधव नागर थाने में युवक और महिलाओं के खिलाफ शिकायत की है। टॉवर चौराहे पर भीड़ अधिक होने से यातायात कर्मी यहां पार्किंग को सामान्य बनाने रखने के लिए ड्यूटी देते रहते हैं।

वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते शुक्रवार को टॉवर चौपाटी पर बड़ी संख्या में लोगों के आगमन को देखते हुए पुलिस द्वारा यातायात सुगम बनाने के लिए चौराहे से गाडिय़ों को पार्किंग में लगाया जा रहा था। इस बीच रतलाम पासिंग कार चालक ने ज्यूस सेंटर के सामने कार खड़ी कर दी। यातायातकर्मी ने कार को पार्किंग में लगाने के लिए कहा। कार को रोड के बीच में ही खड़ा कर ज्यूस पीने चला गया। यातायात कर्मी सैनिक कन्हैयालाल से युवक का विवाद बढ़ गया। इसके बाद युवक के साथ आई महिलाओं ने सैनिक की चप्पलों से पिटाई कर दी।

हरी फाटक पुल पर पकड़ाई कार
नीलगंगा पुलिस ने हरी फाटक पुल पर कार को रोक कर दो युवकों को पकड़ लिया। माधव नगर पुलिस में एसआई प्रेम मालवीय की शिकायत पर रवि भदोरिया पुत्र प्रमोद भदोरिया निवासी आनंद नगर नानाखेड़ा, नरेंद्र पुत्र श्याम सूर्यवंशी निवासी कंचनपुरा, अजय राठौर तथा मोनू कुमरावत के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहींं नानाखेड़ा पुलिस ने रवि भदौरिया तथा नरेंद्र सूर्यवंशी के खिलाफ एसआई सतीश नाथ की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आस्था गार्डन संचालक पर भी दर्ज किया मामला माधवनगर पुलिस ने बताया कि चारों भाजपा युवा मोर्चा नेता सुराना होटल के समीप आस्था गार्डन में शराब पी रहे थे। इस पर गार्डन संचालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!