एक दिन में 7 मोटर सायकलें चोरी
चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है पुलिस
उज्जैन। शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। बदमाश प्रतिदिन 4-5 मोटर सायकलें चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को अलग-अलग थानों में 7 मोटर सायकल चोरी के केस दर्ज हुए हैं।
भगवान पिता मनोहर सिंह निवासी महावीर नगर कानीपुरा की बाइक परिहार मांगलिक परिसर नानाखेडा से, भेरू पिता बगदूराम निवासी घटिया की बाइक बसंत विहार कॉलोनी से, शिवम पिता संजय निवासी बसंत विहार की घर के बाहर से चोरी हो गई। तीनों मामलों में नानाखेडा पुलिस ने केस दर्ज किया।