Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:शादी समारोह से 43 ग्राम के सोने का ब्रेसलेट चोरी

उज्जैन:शादी समारोह से 43 ग्राम के सोने का ब्रेसलेट चोरी

उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित होटल में नीमच से शादी समारोह में शामिल होने आये व्यक्ति के हाथ से सोने का ब्रेसलेट गिरने के बाद चोरी हो गया। इसकी शिकायत नीलगंगा थाने में की गई साथ ही होटल के कैमरे भी चेक किये जा रहे हैं। वैभव कोठारी पिता नरेन्द्र कोठारी निवासी नीमच लड़की पक्ष की ओर से होटल सॉलिटर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आया था। वैभव ने बताया कि उनके पिता नरेन्द्र कोठारी ने हाथों में 43 ग्राम वजनी सोने का ब्रेसलेट पहना था। सुबह हल्दी की रस्म के बाद खाने का कार्यक्रम था। इसी दौरान नरेन्द्र कोठारी का ब्रेसलेट हाथों से गिर गया। पता चलने पर होटल के सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें हॉल खाली होने के बाद एक युवक सफाई करते नजर आ रहा है। स्टाफ की चैकिंग और जांच के लिये नीलगंगा थाने में शिकायत की। थाने से पुलिसकर्मी आये लेकिन जानकारी लेकर चले गये। सुबह वैभव कोठारी अपनी शिकायत लेकर फिर थाने पहुंचा। उसका कहना था कि सफाई करने वाला युवक होटल भी नहीं आया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!