उज्जैन। ग्राम बिजंल थाना तराना के चौकीदार अपने 4 वर्ष के पोते व भतीजे के साथ शादी समारोह से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था जिसे मारूति वैन चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में चौकीदार की मौत हो गई जबकि भतीजा व पोता घायल हुए हैं।
नागूलाल पिता गणपत बागरी 57 वर्ष निवासी ग्राम बिंजल से रूदाहेडा अपने भतीजे मोहन पिता प्रहलाद और पोते जयंत के साथ शादी में शामिल गया था।
वहां से लौटते समय रात 9.30 बजे के करीब जवासिया-खजूरिया के बीच मारूति वैन के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में तीनों लोग सडक से नीचे गड्ढे में जा गिरे। नागूलाल और मोहन घायल हुए जबकि जयंत को कम चोंटे लगी और वह रो रहा था तभी यहां से गुजर रहे डॉक्टर राहुल गुर्जर ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वह रूके और देखा तो तीनों घायल गड्ढे में पड़े थे जिन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया जहां नागूलाल ने सुबह 5.30 बजे दम तोड़ दिया।