उज्जैन। देवास से शादी समारोह में शामिल होकर बडऩगर जाने के लिए बस में बैठ रहे एक युवक की उज्जैन के देवासगेट बस स्टैंड पर मौत हो गई।
युवक की शिनाख्त जेब से मिले कागजात से हुई। देवासगेट पुलिस ने बताया कि सोमवार को बडऩगर जाने वाली बस में बैठने से पहले ही एक युवक को चक्कर आ गए थे। वह उल्टी कर रहा था।
देवासगेट बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने उसे अचेत अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया था, जहां उसकी मौत हो गई। उसकी जेब से मिल दस्तावेजों से उसी शिनाख्त कर बडऩगर में परिजनों को सूचना दी।
मृतक मुकेश पिता रण्छोड़ पांचाल देवास विवाह समारोह में शामिल होने गया था। वहां से फिर लौटकर बडऩगर जाने के उज्जैन बस में बैठ ही रहा था कि तबीयत बिगड़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।