Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:शिप्रा लबालब, लेकिन... काले पानी से...

उज्जैन:शिप्रा लबालब, लेकिन… काले पानी से…

उज्जैन।मोभदायनी शिप्रा का आंचल फिर से मैला हो गया है। नर्मदा का जल छोडऩे के बाद शिप्रा नदी पुरी तरह लबालब हो गई है लेकिन इसका पानी काला पड़ गया है।

WhatsApp Image 2022 01 10 at 6.16.22 PM

त्रिवेणी के पास खान नदी का कच्चा डेम टूटने से शिप्रा नदी में मिला गंदा पानी बहते हुए गऊघाट और रामघाट तक पहुंच गया। नतीजन पानी में गंदगी ही गंदगी है।

ASD

पानी इतना काला हो गया है कि स्नान तो दूर आचमन योग्य भी नहीं है। बता दें पूर्व में इस तरह त्रिवेणी पर बना कच्चा डेम टूट गया था और शिप्रा का पानी प्रदूषित हुआ था। इसको लेकर काफी नाराजगी भी सामने आई थी।

SDCS

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर