Sunday, May 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:श्रद्धालु की मौत, रात में महाकाल के दर्शन किए

उज्जैन:श्रद्धालु की मौत, रात में महाकाल के दर्शन किए

बेटी ने बताया- पापा ने नींद से जगाया, अस्पताल चलने को कहा उसके पहले ही मृत्यु हो गई

सूरत के श्रद्धालु की मौत, रात में महाकाल के दर्शन किए, सुबह होटल में आया अटैक

उज्जैन। सूरत गुजरात से पत्नी व बेटी के साथ उज्जैन दर्शन करने आए वृद्ध ने रात में महाकाल दर्शन किए और होटल में ठहरे सुबह तबीयत बिगडऩे के बाद दम तोड़ दिया। नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम रूम में रखवाया है।

अमित चौधरी पिता अन्या चौधरी 65 वर्ष निवासी किनार रोड सूरत 16 जनवरी को पत्नी मुनमुन, बेटी ऋतु के साथ उज्जैन दर्शन करने आए थे और होटल में ठहरे थे। ऋतु चौधरी ने बताया कि रात में पिता ने महाकाल दर्शन किए फिर होटल में आकर सो गए। सुबह करीब 4.20 बजे पिता ने आवाज देकर नींद से जगाया और कहा कि अस्पताल चलो।

होटल स्टाफ को सूचना देकर एम्बुलेंस बुलाई। करीब 30 मिनिट बाद एम्बुलेंस से पिता को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर बताया कि माइनर अटैक की वजह से संभवत: अमित चौधरी की मृत्यु हुई है। ऋतु ने बताया कि उनके पिता बगीचा बनाने का काम करते थे। परिजनों को उनकी मृत्यु की सूचना दी गई है जो दोपहर तक सूरत से उज्जैन पहुंचेंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर