Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:संक्रमण खत्म नहीं हुआ, जरूरी है कि हम कोरोना गाइड लाइन का...

उज्जैन:संक्रमण खत्म नहीं हुआ, जरूरी है कि हम कोरोना गाइड लाइन का पालन करें

न चेहरे पर मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, जारी है लापरवाही

उज्जैन।कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है बावजूद इसके बाजारों में लापरवाही नजर आ रही है। न लोगों के चेहरे पर मास्क हैं न भीड़ में शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो रहा है। लोगों ने खुद ही मास्क पहनना बंद कर दिया है।

देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के एक बार फिर सिर उठाने से उज्जैन में चिंता बढऩे लगी है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। यह कई बार अपना रूप बदल चुका है। इसके कई वैरिएंट आ चुके हैं। जरूरी है कि हम कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।

शादी समाराहों में लोगों की भीड़ जमा हो रही है। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी इन विवाह समारोह में शिरकत कर रहे हैं और कोविड नियमों को भूलकर एक दूसरे से मिलजुल रहे हैं। कोरोना से बचाव को लेकर कोई उपाय नहीं अपनाए जा रहे हैं। हालात यह है कि लोगों ने चहरों पर मास्क लगाना तो बंद कर ही दिया है, साथ ही सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं किया जा रहा है।

जानकारों का कहना है कोरोना का नया वैरिएंट एक्सई, ओमिक्रॉन से दस गुना रफ्तार से फैलता है। यदि इस तरह से बाजार और विवाह समारोह में भीड़ जमा रही और कोविड नियमों को अनदेखा किया गया तो शहर में संक्रमण फैलने में देर नहीं लगेगी। कोरोना के केस देश में तेजी से बढ़ रहे हैं।

सैंपलिंग की सुस्त रफ्तार

स्वास्थ्य विभाग भी सुस्त पड़ा हुआ है, सैंपलिंग भी लगभग बंद जैसी है। दूसरे शहरों से आने जाने वालों की जांच पूरी तरह से बंद है। इन दिनों जिले में प्रतिदिन 200 से 250 सैंपल लिए जा रहे हैं। जबकि जिले की आबादी लगभग १९ लाख के आसपास है। शहर में प्रतिदिन बाहर से आने जाने वालों की संख्या 25 हजार से अधिक है। जब तक सैंपलिंग की संख्या नहीं बढ़ती, तब तक संक्रमितों का पता लगना कठिन है। स्वास्थ्य विभाग ने तो एक कदम आगे बढ़कर खुद ही कोरोना को खत्म मान लिया है। कुछ दिन पहले तक रोजाना सात सौ से आठ सौ नमूने जांचे जा रहे थे लेकिन अब यह संख्या सैंकड़ों में सिमट गई है। जिम्मेदारों का कहना है कि शासन ने मास्क की अनिवार्यता को लेकर अब तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं। लोगों ने खुद ही मास्क पहनना बंद कर दिया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर