उज्जैन। सांसद अनिल फिरोजिया की मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि ने भाजपा भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला पिस्टल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि गोली मार दूंगा। इस घटना के बाद सांसद प्रतिनिधि को उसके पद से हटा दिया हैै।
तराना तहसील के ग्राम कायथा में निर्माण कार्य लोकार्पण और पूजन कार्यक्रम था। इसमें सांसद फिरोजिया मौजूद थे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला को स्वरूप पांडे ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पांडे तराना कृषि उपज मंडी में सांसद अनिल फिरोजिया का प्रतिनिधि है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष बोरमुंडला द्वारा भाषण में पांडे के नाम का जिक्र नहीं किया था। इससें पांडे नाराज हो गया।
बोरमुंडला ने जैसे ही अपना भाषण खत्म किया, पांंडे उनके पास आया और कहने लगा कि आप हर कार्यक्रम में मेरा नाम नहीं लेते हो। यह बोलते हुए पांडे उन्हें अपनी कमर में बंधी पिस्टल दिखाने लगा और बोरमुंडला से कहा कि गोली मार दूंगा। पुलिस के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष की रिपोर्ट पर स्वरूप पांडे के खिलाफ केस दर्ज किया है। बोरमुंडला का आरोप है कि पांडे शराब के नशे में था। उसे सांसद ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। घटना के बाद वह भाग गया।