उज्जैन। बिलोटीपुरा में रहने वाले युवक ने साड़ी से फंदा बनाकर छत के एंगल में डाला, सीढी से चढ़कर फांसी पर लटक गया। देर रात भाई खाने के लिये उसे बुलाने गया। दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोडऩा पड़ा। भाई ने फांसी पर लटके शव को उतारा पुलिस को सूचना देकर शव जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है। रोहित पिता कल्लूसिंह चौहान 26 वर्ष निवासी बिलोटीपुरा चिमनगंज मंडी में हम्माली करता था। रात करीब 11.30 बजे पालतू कुत्ते को घुमाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। रात करीब 2 बजे उसका भाई राहुल चौहान खाने के लिये बुलाने गया तो दरवाजा अंदर से नहीं खुला। उसने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो देखा रोहित फांसी के फंदे पर लटका था। पास में सीढ़ी रखी थी। शव को फंदे से उतारकर राहुल ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। रोहित ने किन कारणों के चलते फांसी लगाई इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। उसके दोस्तों ने बताया कि रोहित मोबाइल भी नहीं चलाता था।
उज्जैन:साड़ी से फंदा बनाया, सीढ़ी से चढ़कर फांसी पर लटका युवक

जरूर पढ़ें