Saturday, June 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:सीवर लाइन के गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

उज्जैन:सीवर लाइन के गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

सीवर लाइन के गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

गुरूद्वारा से भूखी माता की ओर खोदे 20 फीट से अधिक गहरे गड्ढे में भरा था पानी…

उज्जैन। मां के साथ नाना के घर मान के कार्यक्रम में शामिल होने आया बालक दोस्तों के साथ भूखी माता रोड़ पर खेलते समय सीवर लाइन के 20 फीट से अधिक गहरे गड्ढे में डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

अभिषेक पंवार पिता पप्पू पंवार 7 वर्ष निवासी रंगवासा बेटमा अपनी मां पूजा पंवार के साथ मान के कार्यक्रम में शामिल होने तिलकेश्वर बस्ती में रहने वाले नाना के घर आया था।

addd

अभिषेक दोस्तों के साथ खेलते हुए टाटा कंपनी द्वारा खोदे गये 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। साथी बच्चों ने शोर मचाकर परिजनों को बुलाया। सागर, राजेश और अर्जुन पानी भरे गड्ढे में कूदे और अभिषेक को निकाला लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि बालक के पिता ड्रायवर हैं।

गड्ढे के आसपास बंधा था कपड़ा: अभिषेक के परिजनों ने बताया कि गहरे गड्ढे के आसपास मिट्टी का ढेर था जिस पर हरा कपड़ा बंधा था इस कारण बच्चों को समझ नहीं आया कि कपड़े के पीछे गहरा गड्ढा है। मिट्टी के ढेर पर चढ़ते ही अभिषेक फिसलकर गहरे गड्ढे में गिरा जिसमें पानी भरा था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!