Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:सूदखोर से परेशान महिला ने जहर खाया

उज्जैन:सूदखोर से परेशान महिला ने जहर खाया

उज्जैन।सूदखोर से परेशान होकर एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले जांच कर रहीं है।

पुलिस पंवासा ने बताया कि ताजपुर निवासी अब्दुल हकीब ने कुछ समय पहले अपना प्लांट को जमानत के तौर पर रखकर लिखा-पढ़ी कर रामस्वरूप बैरागी से ४५ हजार रु. ब्याज पर लिए थे। यह राशि ब्याज सहित २.९५ लाख हो गई। अब्दुल हकीब ने तीन दिन पहले बैरागी को २.५० लाख रुपए देकर ४५ हजार रुपए रोक लिए की बैरागी जमीन के कागज और लिखा-पढ़ी का स्टांप वापस करें।

बैरागी ने ऐसा करने से मनाकर दिया और पूरी राशि जमा करने के लिए अब्दुल हकीब और उसकी पत्नि को जमीन बेचने की धमकी देने लगा। इससे तनाव में आकर अब्दुल हकीब पत्नी रशीदा बी ने जहर खा लिया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!