साइकल स्टैंड वालों की गुण्डागर्दी और मनमानी से आमजन परेशान
चेरिटेबल, चरक भवन अस्पताल सहित बस स्टैंड पर बनी निगम पार्किंग के यही है हाल…
उज्जैन।नगर निगम और अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते अब लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जनसमस्याओं को उजागर करना शुरू कर दिया है। जिसमें पार्किंग सुविधा से लेकर बिजली, पानी की व्यवस्थाओं की बाते भी हो रही है। हाल ही में चेरिटेबल हॉस्पिटल की पार्किंग पर आमजन से अधिक राशि वसूलने की बात सामने आई है।
यहां दो पहिया वाहन पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 5 की पर्ची देकर 10 रुपए लिए जा रहे हैं। यही नहीं, दो पहिया वाहन के लिए तय 5 रुपए की दर को छिपाने के लिए स्टैंड पर मौजूद स्टॉफ तरह-तरह के बहाने बना रहे है। कभी कहते है किराया बढ़ गया है तो कभी पुराना रसीद कट्टा बताते है। यह सब नगर निगम और अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों की आंखों के सामने है फिर भी कोई ठोस कार्रवाई आज तक नहीं हुई।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उज्जैन वाले ग्रुप में चेरिटेबल हॉस्पिटल और नगर निगम की पार्किंग व्यवस्था पर लोगों का यह रहा कहना…
बेइमान है शहर के अधिकांश पार्किंग संचालक। कई बार तो विरोध हुआ, लेकिन जिम्मेदारों की मिलीभगत से आज तक लूट रहे हैं। – अनोखीलाल शर्मा
जानते हुए भी नगर निगम और अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे है। आज तक किसी ने इस बारे में कुछ ठोस कदम नहीं उठाया।– राधेश्याम गोयल
इस बात का हॉस्पिटल प्रबंधन को भी पता है, लेकिन उन्हें केवल अपनी और स्टाफ की गाडिय़ां फ्री में खड़ी करनी है। कोई कुछ नहीं करता।– महेश गोस्वामी
पार्किंग वालों का व्यवहार भी बहुत गन्दा होता है। विरोध करने पर दादागिरी करते है इससे अच्छा तो गाड़ी खुली जगह रखना ठीक है।– हर्ष तिवारी
इनका कहना है..नगर निगम पार्किंग शुल्क को लेकर मीटिंग में चर्चा करेंगे, कमी सामने आई तो सख्ती के साथ व्यवस्थाएं सुधारी जाएगी।
– मनोज पाठक,अपर आयुक्त ननि