उज्जैन। नागझिरी क्षेत्र में रहने वाले स्कूल बस ड्रायवर ने स्वयं को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
हकीम पिता मुबारिक निवासी नूरानी मस्जिद के पास प्रायवेट स्कूल में बस ड्रायवर था। सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटका परिजनों ने देखा जिसकी सूचना नागझिरी पुलिस को दी।
पुलिस ने यहां पहुंचकर फंदे से शव को उतरवाया और हकीम का मोबाइल जब्त कर शव को पीएम के लिये अस्पताल भिजवाया। हकीम ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। परिजनों का कहना है कि हकीम ने पीछे के कमरे में स्वयं को बंद कर फांसी लगाई थी।