Thursday, November 30, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:स्टेशन परिसर में युवक को चाकू मारने वाला एक बदमाश पकड़ाया

उज्जैन:स्टेशन परिसर में युवक को चाकू मारने वाला एक बदमाश पकड़ाया

उज्जैन। रेलवे स्टेशन परिसर में युवक पर हमले के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी ने दोनों मामलों में कुल 5 बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सूरज पिता मोहन मीणा निवासी नीलगंगा जबरन कालोनी पर 26 नवंबर को रेलवे स्टेशन परिसर में काला बुंदेला और उसके भाई छिंगू बुंदेला ने चाकू मारकर घायल किया था।

जबकि 9 दिन बाद सूरज पर स्टेशन परिसर में ही जावेद, आसिफ और सौरभ ने चाकू से हमला किया। दोनों मामलों में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये गये हैं। पहले मामले में कल जयंत उर्फ काला बुंदेला पिता जितेन्द्र बुंदेला निवासी शिवशक्ति नगर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है, जबकि काला का भाई छिंगा और दूसरे मामले के तीन आरोपी अभी फरार हैं। छिंगा को पुलिस द्वारा जिलाबदर भी किया गया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर