शहर में नियम विरूद्ध दौड़ रहे डम्पर बस, ट्रेक्टर ट्रालियों पर कार्रवाई कब..?
उज्जैन।जबलपुर हाईकोर्ट में लगी याचिका की सुनवाई के बाद कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा सभी शहरों में ऑटो चालकों के खिलाफ मुहिम चला रहा है। बीती शाम नानाखेड़ा चौराहे पर आरटीओ ने स्वयं खड़े होकर 19 ऑटो को थाने में खड़ा कराया वहीं आज सुबह रेलवे स्टेशन पर भी मुहिम चलाई गई, लेकिन आरटीओ द्वारा शहर में नियम विरूद्ध दौड़ रहे डम्पर, बस व ट्रेक्टर ट्रालियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही, जबकि उक्त वाहनों से सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं।
पुलिस रिकार्ड के अनुसार वाहन दुर्घटनाओं के सबसे अधिक जिम्मेदार डम्पर, बस और ट्रेक्टर ट्राली होते हैं जिनसे वाहनों की भिड़ंत के बाद अधिकांश लोगों की मौत के आंकड़े सामने आते हैं, लेकिन पिछले एक वर्ष में ऑटो की दुर्घटना में किसी की मौत होने की जानकारी रिकार्ड पर नहीं आई है, लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद मंगलवार से प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा ऑटो चालकों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है।
उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय ने अपनी टीम के साथ नानाखेड़ा चौराहे पर 19 आटो चालकों को पकड़ा और कागजों में कमी बताकर थाने में खड़ा कराया। इसके बाद मालवीय अपनी टीम के साथ सुबह 8 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये। लोगों ने चर्चा में बताया कि सिर्फ ऑटो चालकों पर ही आरटीओ द्वारा क्यों कार्रवाई की जा रही है जबकि उनके सामने से अनेक बस, डम्पर और ट्रेक्टर ट्राली भी निकल रहे थे लेकिन किसी दूसरे वाहन को आरटीओ ने नहीं रोका।
25 ऑटो देवासगेट थाने में, यात्री हुए परेशान
सुबह 8 बजे आरटीओ की टीम द्वारा आटो चालकों के खिलाफ मुहिम शुरू की गई तो रेलवे स्टेशन के आटो स्टेण्ड पर खड़े करीब 50 आटो के चालक अपने वाहन छोड़कर दूर खड़े हो गये। स्टेशन के बाहर आरटीओ ने 25 आटो जब्त कर कागजातों में कमी बताते हुए देवासगेट थाने में खड़े करा दिये। इस दौरान ट्रेन से उतरकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को आटो नहीं मिलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि जिन ऑटो चालकों के पास वाहन संबंधी कागज उपलब्ध है वे दो गुना से अधिक किराए की मांग कर रहे है। आरटीओ या पुलिस को कार्रवाई से पहले यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखना चाहिए। हमें यहां खड़े एक घंटे से अधिक समय हो चुका है, लेकिन कोई साधन नहीं मिल रहा है।
कागजात नहीं मिलने पर कार्रवाई
ऑटो चालकों से वाहन का बीमा, पीयूसी, फिटनेस, लायसेंस आदि के कागजात मांगे जा रहे हैं। जिन लोगों के पास उक्त कागजात नहीं है उनके वाहन जब्त कर थाने में खड़े करा रहे हैं उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी।
संतोष मालवीय, आरटीओ