नीलगंगा थाना क्षेत्र हरी फाटक ओवर ब्रिज के समीप बनी अमलतास होटल को नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण मुहिम के अंतर्गत तोड़ा गया
उज्जैन :नीलगंगा थाना क्षेत्र मैं हरी फटक ओवर ब्रिज के समीप बनी अमलतास होटल को नगर निगम की टीम द्वारा तोड़ा गया नगर निगम के अधीक्षण यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अमलतास होटल जोकि बाबू खां द्वारा संचालित की जाती है उस के ऊपर पिछले डेढ़ साल से कई शिकायती आवेदन प्राप्त हुए हैं.
साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की गई है जिसके अंतर्गत नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण मुहिम के अंतर्गत तोड़ा गया है वही अमलतास होटल के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह होटल उनके पिता मरहूम बाबू खां के नाम से है जिसका टैक्स विधिवत भरा जाता है और नगर निगम द्वारा हमें किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी और सीधे आकर तोड़ने की कार्रवाई आरंभ कर दी है जिस पर हम कोर्ट में आवेदन देंगे