Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीउज्जैनिया गांव में 21 बीघापर श्री राठौर तीर्थ बनेगा

उज्जैनिया गांव में 21 बीघापर श्री राठौर तीर्थ बनेगा

उज्जैन। देश में राठौर समाज का पहले केंद्र श्री राठौर तीर्थ धाम का निर्माण उज्जैन से 13 किमी दूर उज्जैनिया गांव में 21 बीघा में बनाया जाएगा। सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन. राठौर ने बताया 150 बिस्तर का अत्याधुनिक हॉस्पिटल, 100 कमरों का होस्टल, 50 कमरों का आंनद आश्रम होगा।

जहां योगा मेडिटेशन के साथ सेवा संकल्पों के प्रयास होंगे। राठौर समाज की संस्कृति का विशाल म्यूजियम बनाया जाएगा, साथ ही एक महामानव मंदिर बनेगा। श्री राठौर तीर्थ निर्माण हेतु सितम्बर माह में भूमि पूजन प्रस्तावित है।

इसके लिए श्री राठौर तीर्थ न्यास बनाया गया है जिसके परामर्श दाता सदस्य डॉ. नरेंद्र राठौर, डॉ. एमके राठौर, राजेश राठौर, विजय राठौर, समरथमल राठौर, चंद्रपाल राठौर आदि बनाए गए हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर