उज्जैन।अक्षरविश्व अकादमी के प्रशिक्षु पत्रकारों ने नगर निगम का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक और जनसंपर्क विभाग के प्रभारी अधिकारी रईस अहमद निजामी ने नगर निगम में होने वाले कार्यों और विभिन्न विभागों को लेकर
जानकारी दी।
अपर आयुक्त मनोज पाठक ने बताया कि बच्चे के जन्म से लेकर व्यक्ति की मृत्यु तक और इस बीच आनेवाले विभिन्न अवसरों, प्रयोजनों पर नगर निगम की आवश्यकता पड़ती है। जन्म प्रमाण पत्र हो या मृत्यु प्रमाण पत्र, समग्र आईडी हो या मकान संबंधी कार्य, शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हो या विवाह प्रमाण पत्र आदि सभी के लिए व्यक्ति को नगर निगम आना ही पउ़ता है। निगम में प्रशासक काल एवं निर्वाचित बोर्ड के कार्य को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी।
निगम के प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी रईस अहमद निजामी ने भी प्रशिक्षु पत्रकारों का एक शैक्षणिक पीरियड लिया। अपने कार्यालय में उन्होंने प्रशिक्षु पत्रकारों को बताया कि नगर निगम के विभिन्न विभाग किस प्रकार से काम करते हैं। किस प्रकार कोई व्यक्ति निगम के विभिन्न झोन कार्यालय पर जाकर अपने काम निपटा सकता है। निजामी ने बताया कि वे जनसंपर्क विभाग में लम्बे समय से कार्य कर रहे हैं। यहां किस प्रकार से समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को जानकारी संप्रेषित की जाती है।
प्रशिक्षु पत्रकारों ने फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. श्रुति जैन और विभाग प्रमुख ललित ज्वेल ने मार्गदर्शन किया।