Thursday, November 30, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : आंगन में सो रहे लोगों के घर में घुसकर बदमाश...

उज्जैन : आंगन में सो रहे लोगों के घर में घुसकर बदमाश ने 7 मोबाइल व लेपटाप चुराये

उज्जैन। सांईनाथ कालोनी में रहने वाले व्यक्ति के घर मेहमान आये थे। सभी लोग आंगन में सोये इसी का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश घर में रखे घर में रखे 7 मोबाइल व एक लेपटॉप चोरी कर लिया जिसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि सरमन गिरी गोस्वामी पिता हायर गिरी गोस्वामी 40 वर्ष निवासी सांईनाथ कालोनी के घर जमाई मोंटू, भांजा अरुण, बहू कंचन व अन्य लोग आये थे। सुबह करीब 4.30 बजे सरमन गिरी नींद से जागे तो देखा कमरे में रखे 7 मोबाइल व लेपटॉप नहीं था।

घर में तलाश करने के बाद उन्होंने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर संदीप पिता सदाशिव निवासी ऋषि नगर की यूनियनबैंक महाकाल वाणिज्य के बाहर खड़ी कार से अज्ञात बदमाश ने दो लेपटाप चोरी कर लिया। घटना सोमवार डेढ़ बजे से चार बजे के बीच हुई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर