पिता सहित चार घायल
उज्जैन। इंदौर से किराये की टवेरा से राजस्थान में केटरिंग का काम करने जा रहे लोगों का वाहन आगर रोड़ स्थित ग्राम चक में पुलिया से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके पिता सहित चार लोग घायल हुए। चिमनगंज पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
प्रदीप पिता बसंत इनवे 40 वर्ष निवासी पंचशील नगर एरोड्रम रोड़ इंदौर अपने पिता बसंत सहित गोलू परिहार, संदीप के साथ केटरिंग का काम करने किराये की टवेरा में इंदौर से राजस्थान जा रहा था। रात 2 बजे के करीब आगर रोड़ स्थित ग्राम चक में पुलिया से टवेरा वाहन टकराकर पलट गया। दुर्घटना में प्रदीप की मौत हो गई जबकि उसमें बैठे पिता बसंत सहित गोलू, संदीप घायल हो गये जिन्हें इंदौर रैफर किया गया।
बारातियों से भरी बस के युवकों ने कांच फोड़े, ड्रायवर व सवारियों से मारपीट की
उज्जैन। गौतमपुरा से बारात लेकर राजगढ़ जा रही बस की हरिफाटक ब्रिज के पास कार से टक्कर हो गई जिसके बाद कार में बैठे युवकों ने बस ड्रायवर व सवारियों को पीटकर बस के कांच फोड़ दिये। नीलगंगा पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि भगवान सिंह पिता सुभाषचंद्र निवासी छातीहेड़ा जिला राजगढ़ बस ड्रायवर है। वह गौतमपुरा से बस में बारात लेकर लौट रहा था तभी हरिफाटक ब्रिज के पास कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूजेड से टक्कर हो गई।