उज्जैन। इंदिरा नगर निवासी 24 वर्षीय युवा आकाश लोढ़ा का वर्षीदान वरघोड़ा आज सुबह इंदिरा नगर स्थित श्री शंखेश्वर पारसनाथ मंदिर से निकला। जिसमें दीक्षार्थी ने हाथी पर सवार होकर विभिन्न सांसारिक वस्तुओं का त्याग कर उन्हें लुटाया। यह वरघोड़ा दाल मिल चौराहा, कोयला फाटक होते हुए अरविंद नगर स्थित वैराग्य वाटिका पहुंचा।
यहां आचार्यश्री नित्यानंदसूरीश्वर महाराज के प्रवचन हुए व दीक्षार्थी ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। कल 4 मई को आकाश को जैन दीक्षा दी जाएगी।