उज्जैन : कर्ज से परेशान युवक ने खुद को लगा ली आग, अस्पताल में मौत

20 हजार रुपए के ब्याज सहित एक लाख रुपए नहीं चुकाने पर सूदखोर मारपीट करके बाइक छीन ले गया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। कोरोना की वजह शहर में सूदखोरी के मामले कम होने की जगह बढ़ते जा रहे हैं। आर्थिक गतिविधियां बंद होने बौखलाए सूदखोर लोगों को प्रताडि़त कर रहे हैं और लोग आत्मदाह जैसे कदम उठाने लगे हैं। ऐसा ही वाकया कल शाम को गोन्सा में हुआ। यहां सूदखोर की मारपीट से आहत युवक ने आत्मदाह कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक 30 साल के बबलू पिता राधेश्याम ने रघुनाथ प्रजापत से 20 हजार रुपए कर्ज लिया था। बबलू के परिजनों का कहना है कि 20 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिलने पर तय हुआ था कि सारा पैसा ईट भट्टे की मजदूरी में वसूली जाएगा। परन्तु कल रघुनाथ का लड़का निलेश उसके घर आया और पैसे मांगे। जब पैसे नहीं दे पाया तो उसके साथ मारपीट करके मोटरसाइकिल छीनकर ले गया। इससे आहत बबलू ने घर में घासलेट डालकर खुद को आग लगा ली। पड़ोसियों को घर से धुंआ उठता दिखा तो उन्होंने अंदर जाकर पता लगाया तो बबलू को जलते हुए देखा। तत्काल उसके शरीर लगी आग बुझाई और अस्पताल लेकर आए। रात 12 बजे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। आज सुबह उसके शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।

advertisement

20 हजार के एक लाख मांग रहा था सूदखोर

बबलू के परिजनों का कहना है कि उसने 20 हजार रुपए कर्ज लिया था। लेकिन सूदखोर उससे एक रुपए मांग रहा था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में निलेश ने बबूल के साथ मारपीट की और उसने आत्महत्या कर ली।

advertisement

Related Articles

close