उज्जैन। कार्तिक-अगहन मास में भगवान महाकालेश्वर की पहली सवारी आज शाम को निकलेगी। महाकाल मंदिर से सवारी शुरू होगी जो बड़ागणेश मंदिर केसामने से होते हुए हरसिद्धी चौराहा से रामघाट पहुंचेगी। यहां पूजन अभिषेक के बाद रामानुजकोट होते हुए सवारी पुन: मंदिर पहुंचेगी। इस वर्ष कार्तिक मास की दो सवारी आठ नवंबर और 15 नवंबर को जबकि अगहन शुक्ल तृतीया पर 22 नवंबर एवं 29 नवंबर को शाही सवारी निकलेगी।
उज्जैन : कार्तिक मास.. आज शाम नगर भ्रमण पर निकलेंगे महाकाल

जरूर पढ़ें