उज्जैन। अखिल भारतीय कालिदास समारोह सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। इसी क्रम में रविवार को परंपरागत तरीके से प्रतीकात्मक कलशयात्रा का आयोजन किया गया। कालिदास समारोह के संदर्भ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष कोरोना संक्रमण से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए रविवार प्रतीकात्मक रूप में कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
शिप्रा और मंगल कलश का पूजन शिप्रा तट रामघाट पर किया गया। यहां से कलश लेकर भगवान महाकाल को प्रणाम करते हुए यात्रा निकाली गई। कालिदास अकादमी में मंगल कलश की स्थापना की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, साहित्यकार, कलाकार, प्रशासकीय अधिकारी, समाजसेवी उपस्थित थे।