रेलवे स्टेशन पर हर आने-जाने वाले पर रखी जा रही है खास नजर
उज्जैन। किसानों के प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को देखते हुए सोमवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट मोड पर थे। लखीमपुर खरी कांड के विरोध में किसान संगठन द्वारा सोमवार को रेल रोको आंदोलन चलाने की घोषणा कर रखी थी। इसे लेकर आरपीएफ व जीआरपी, स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी विशेष सतर्कता के कारण उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।
हर आने-जाने वाले ग्रुप पर खास नजर रखी जा रही थी। वैसे लम्बे समय से चल रहे किसान आन्दोलन का उज्जैन जिले और आसपास के क्षेत्र में अभी तक कोई बड़ा असर या आन्दोलन नजर नहीं आया है। इसके बाद भी किसी भी किसान संगठन-मोर्चे के सोमवार रेल रोको आंदोलन को लेकर रेलवे ट्रेक पर ट्रेन रोकने आने की आशंका को देखते हुए तमाम संसाधनों के साथ बल तैनात किया गया था। ट्रेन रोकने की आशंका को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्थानीय पुलिस से भी संपर्क साधा गया है। इन क्षेत्रों स्थित चौकी प्रभारियों को अलर्ट किया गया है। रेलवे सुरक्षा जवानों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे रेलवे ट्रेक पर पहुंचने से पहले किसानों को रोका जा सके।