राष्ट्रीय मानचित्र पर गौरवान्वित करेंगी उज्जैन का नाम
उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित क्षीरसागर मल्लखंब सेंटर की 5 बालिका खिलाडिय़ों का चयन 25 से 27 दिसंबर तक भुवनेश्वर (उड़ीसा) में होने जा रही अखिल भारतीय विश्वविद्यालय आयोग स्पर्धा में हुआ है।
इस गरिमामय उपलब्धि पर दीप ज्योति वेलफेयर सोसायटी एवं लायंस क्लब श्रध्दा द्वारा पांचों खिलाड़ी वैष्णवी कहार, अंजली यादव, संजना प्रजापति, जयश्री राठौर, राजनंदिनी कहार एवं प्रशिक्षक मोहनलाल बम्बोरिया का सम्मान किया गया। संचालन अनंता क्लब अध्यक्ष आरती खरे ने किया.