Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन की हवा में बढ़ रहा है प्रदूषण

उज्जैन की हवा में बढ़ रहा है प्रदूषण

वायु गुणवत्ता स्तर 97 एक्यूआई तक पहुंचा,

50 से कम एक्यूआई स्वास्थ्य के लिए बेहतर

उज्जैन की हवा में बढ़ रहा है प्रदूषण

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सोमवार सुबह शहरी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता का सूचकांक 97 एक्यूआई तक पहुंच गया, जो इस बात का सूचक है कि शहर की हवा में प्रदूषण बढ़ गया है। डब्ल्यूएचओ की गाईड लाईन के मुताबिक 50 से कम एक्यूआई को स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है और इससे अधिक हानिकारक होता है।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर की आबोहवा में प्रदूषण का स्तर अब 100 एक्यूआई के आसपास दर्ज हो रहा है।,सोमवार सुबह कोयला फाटक चौराहा, आगर रोड और चामुंडा माता चौराहे पर प्रदूषण का स्तर वायु गुणवत्ता का सूचकांक पर 97 एक्यूआई था। उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन के अनुसार सूचकांक का लेवल 50 से कम हो तो इसे स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है।

इससे अधिक होने पर हानिकारक और 200 से अधिक होने पर खतरनाक माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि उज्जैन में ओजोन गैस का स्तर 60 और धूल के कणों का स्तर 100 तक होना चाहिए। हालांकि महाकाल एरिया में सोमवार की सुबह वायु गुणवत्ता का सूचकांक 73 एक्यूआई पर था। जो कि कोयला फाटक चौराहा, आगर रोड और चामुंडा माता चौराहे पर प्रदूषण स्तर के मुकाबले कम था।

स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक

माधवनगर अस्पताल के प्रभारी डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया कि वायु का गुणवत्ता स्तर 50 एक्यूआई से अधिक होने पर यह स्वास्थ्य के लिये नुकसानदायक है। वायु में प्रदूषण बढऩे से श्वांस और फेफड़े से संबंधित बीमारियां बढ़ती हैं। वायु प्रदूषण के कारण पूर्व से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को और नुकसान होता है। वायु प्रदूषण को कम करने के सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए।

इन कारणों से बढ़ रहा प्रदूषण

शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के पीछे मुख्य बड़ा कारण चार साल से चल रहे सीवेज लाईन बिछाने का कार्य है। इसके कारण सड़के खुदी हुई हैं। खराब हुई सड़कों का भी पेंचवर्क नहीं होने से दिन-रात धूल के गुबार उठ रहे हैं। उज्जैन की हवा खराब करने में इन दो कारणों का 80 फीसदी से ज्यादा योगदान है। इसके अलावा शहर में तेजी से हो रहे नयी बसाहट के लिए निर्माण और पेड़ों की कटाई भी मुख्य कारण है। साथ ही बढ़ती वाहनों की संख्या और इनसे उत्पन्न धुंए से निकलने वाली कार्बानडाई आक्साइड गैस का स्तर पर भी हवा को अशद्ध करता है तथा वायु श्वांस लेने लायक नहीं रहती है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर