उज्जैन। एक परिवार घर के दरवाजे खोलकर कूलर चलाकर सो रहा था। रात में बदमाश घर में घुसा और अलमारी खोलकर उसमें रखे जेवर और नगदी लेकर फरार हो गया। सुबह में घटना का पता चला तो परिवार ने थाने को सूचना दी।
चिमनगंज थाना पुलिस के अनुसार अफसर खान निवासी फाजलपुरा मिस्त्री का काम करता है।
गर्मी लगने पर उसका परिवार दरवाजा खोलकर कूलर चलाकर सो गया। देर रात को अज्ञात बदमाश घर में घुसा और अलमारी का ताला खोकर लाकर में रखा सोने का हार, सोने की तीन अंगूठियां, एक जोड़ सोने की बाली, दो जोड़ चांदी की पायजेब तथा पांच हजार रुपये नकदी चुराकर ले गया। सुबह में चोरी की जानकारी लगी। पुलिस को शिकायत की गई।