मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने 75 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें 29 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा की कमान सौंपी गई है।
इनकी जगह राजगढ़ एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी को भोपाल एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को छतरपुर भेजा गया है।
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद को जबलपुर की कमान सौंपी गई है। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को रतलाम भेजा गया है। शनिवार को गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए।वही उज्जैन में नये एसपी सचिन शर्मा होंगे.
उज्जैन। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये हैं जिसके अंतर्गत उज्जैन एसएसपी का खण्डवा तबादला करने के साथ ही सचिन शर्मा को उज्जैन एसपी बनाया गया है।
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि अगले एक-दो दिनों में उज्जैन पहुंचकर कार्यभार संभालेंगे। पुलिस मुख्यालय द्वारा किये गये तबादलों में आईपीएस एएसपी विनोद मीणा और एएसपी सिटी अभिषेक आनंद को भी अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है।