एंटीबॉयोटिक के कच्चे माल बनाने का प्लांट स्थापित होगा
कर्नाटक की कंपनी कर रही 350 करोड़ का निवेश
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। भारत सरकार ने विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की है। संभवत: इसकी पहली सौगात के तौर पर उज्जैन में एंटीबॉयोटिक के कच्चे माल बनाने का प्लांट स्थापित होने जा रहा है। इसके लिए कर्नाटक की कंपनी 350 करोड़ का निवेश कर रही है। इस प्लांट के प्रारंभ होने से तीन हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
42 तरह की एंटीबॉयोटिक दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल (इंटरमीडिएट, 7-एसीए) का उत्पादन उज्जैन में ही किया जाएगा। केंद्र सरकार से जुड़ी कर्नाटका एंटीबॉयोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल कंपनी इसका उत्पादन करेगी। उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी में फार्मा पार्क में कंपनी के प्लांट का काम शुरू हो गया है। करीब एक साल में काम पूरा होने के बाद जून-2024 से उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। जानकारों के अनुसार कर्नाटका एंटीबॉयोटिक्स के मप्र में काम शुरू करने से एंटीबॉयोटिक दवाओं के कच्चे माल को लेकर यहां के उद्योगों की विदेश पर निर्भरता कम होगी।
क्या है मेडिकल डिवाइस पार्क
केंद्र सरकार ने देश में 4 स्थानों पर मेडिकल डिवाइस पार्क की स्वीकृति दी है। इसमें एक पार्क उज्जैन में स्थापित किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा फरवरी 2022 में विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह पार्क 360 एकड़ भूमि में स्थापित किया जाएगा।