उज्जैन। शहर में एक बार फिर कोरोना के नए मरीज बढऩे की आशंका के बीच पीटीएस स्थित कोविड केयर सेंटर को खोल दिया गया है। कलेक्टर के आदेश पर सीएमएचओ डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि तीन पारियों में अभी तीन डॉक्टर्स एवं तीन स्टॉफ नर्स को पदस्थ किया गया है।
कलेक्टर ने किया 57 लोगों का स्टॉफ 27 फरवरी तक पदस्थ
कलेक्टर आशीषसिंह ने एक आदेश जारी करते हुए कोरोना की तीसरी संभावित लहर के परिप्रेक्ष्य में 57 स्वास्थ्य कर्मचारियों की 27 फरवरी,22 तक के लिए अस्थायी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।
पुरानी सूची हो गई जारी, कुछ तो छोड़कर चले गए
सरकारी व्यवस्थाएं कितनी लापरवाही के साथ होती है, इसका एक उदाहरण जारी आदेश है। कलेक्टर के माध्यम से सीएमएचओ द्वारा सूची जारी की गई है। इस सूची में जिन 30 डॉक्टर्स की नियुक्ति की है, इनमें कुछ पीजी कोर्स के लिए पूर्व में छोड़कर चले गए थे वहीं कुछ को पूर्व में हटाया था तो वे अन्य शहर में चले गए। चर्चानुसार अब ये नौकरी करने नहीं आएंगे। इस बात का ध्यान न रखते हुए आदेश जारी कर दिया गया। कलेक्टर को जानकारी में आने के बाद दोबारा से संशोधित आदेश आज दोपहर तक जारी होगा।
कलेक्टर के आदेश अनुसार यह स्टाफ
30 आयुष चिकित्सक
17 स्टॉफ नर्स
09 लेब टेक्निशियन
01 ऑपरेशन सहायक
01 एनेस्थिटिक सहायक
(आदेश के अनुसार )