उज्जैन। गणेश टेकरी में क्रिकेट का सट्टा करने वाले तीन बदमाशों को चिमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल, टेबलेट सहित रजिस्टर जब्त किया है।
मुखबिर की सूचना पर पटेल नगर गणेश टेकरी क्षेत्र में दबिश देकर यहां से शैलेन्द्र पिता दयाराम निवासी अंकपात मार्ग, प्रदीप उर्फ अन्नू पिता रामचंद निवासी गणेश टेकरी और धर्मेन्द्र पिता सीताराम निवासी स्टेट बैंक कालोनीबुधवारिया को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 6 मोबाइल, रजिस्टर और 2350 रुपये नकद बरामद किये गये।