Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हाईटेक ठगी करने वाला सरगना और...

उज्जैन: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हाईटेक ठगी करने वाला सरगना और उसके साथी गिरफ्तार

क्रिप्टो की हाईटेक ठगी करने वाला सरगना साइबर पुलिस उज्जैन की गिरफ्त में

बाइनेंस क्रिप्टो करेंसी एप से 2 लाख रुपए की ठगी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:साइबर पुलिस उज्जैन ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हाईटेक ठगी करने वाला सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उज्जैन निवासी के साथ बाइनेंस क्रिप्टो करेंसी एप पर पर्सन टू पर्सन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 2 लाख रुपए की ठगी की। शिकायत मिलने पर साइबर पुलिस ने हाईटेक तरीके से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनसे अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस, जोन- उज्जैन डॉ. रश्मि खारया ने बताया कि गौरव लालवानी निवासी सी-21 माल, रेसिडशियल काम्पलेक्स द्वारा राज्य साइबर सेल, उज्जैन में माह मार्च 2023 में शिकायत दर्ज करवायी कि वह बाइनेंस एप पर क्रिप्टो करेंसी यूएसडीटी क्वाइन खरीद रहा था। बाइनेंस एप पर आर्डर प्लेस करने पर उसे एक सेलर मिला, जिससे 2 लाख रुपये के क्रिप्टो के लिए आर्डर प्लेस किया।

उसे क्रिप्टो करेंसी तो नहीं मिली,उल्टे करीब दो लाख रु. की ठगी हो गई। इस तरह का पहला और गंभीर हाईटेक मामला सामने आने के बाद एडीजी राज्य साइबर सेल, योगेश देशमुख द्वारा नवीन एवं डिजीटल तकनीक का उपयोग कर आर्थिक साइबर अपराध के त्वरीत निराकरण के निर्देश दिए गए थे। डॉ. खारया ने अनुसार गौरव लालवानी शिकायत में बताया कि वह बाइनेंस एप पर क्रिप्टो करेंसी यूएसडीटी क्वाइन खरीद रहा था।

इसके बदले क्रिप्टो बेचने वाले द्वारा उसके एक अकाउंट नम्बर दिया। फरियादी द्वारा क्रिप्टो करेंसी के लिए बैंक खाते में राशि ट्रांसफर कर दी गई। राशि ट्रांसफर होने के बाद फरियादी को एक नम्बर से कॉल जिसमें कहा गया कि जो क्रिप्टो करेंसी आपको सेंड करनी थी वह ब्लाक हो गई है,जो मैं आपको भेज नही पाउंगा।

आप आर्डर कैंसल कर दीजिए। मैं आपके दो लाख रुपये वापस कर रहा हूं। फरियादी द्वारा सामने वाले सेलर की बात मानकर आर्डर कैंसल कर दिया। इसके बाद फरियादी को न तो क्रिप्टो करेंसी मिली ना ही दो लाख रु.। इस शिकायत पर अपराध क्रंमाक 64/2023 धारा 419, 420 भादवि व 66- डी आई. टी. एक्ट ( सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम) पंजीबद्ध कर जांच उप निरीक्षक अमित परिहार को सौंपी गई।

चचेरे भाई मिलकर करते थे वारदात

सायबर सेल द्वारा की गई विवेचना में डिजिटल तथ्य और अन्य तकनीकी माध्यम से आरोपियों के छत्तीसगढ़ में होने जानकारी मिली। इसके पर एक विशेष टीम निरीक्षक रीमा यादव, उप निरीक्षक अमित परिहार, सहायक उप निरीक्षक हरेन्द्रपाल सिंह राठौर और आरक्षक कमल सिंह वरकडे को रायपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार काम कर तकनीकी जानकारी एकत्रित कर छत्तीसगढ़ में रायपुर के फाफाडीह,नाहरपारा,मनेन्द्रगढ, चीरीमिरी,भरतपुर,कोरिया सहित अलग-अलग स्थानों पर खोजबीन कर जय पोपट पिता जितेन्द्र पोपट उम्र- 23 वर्ष निवासी नाहरपारा,जिला रायपुर व यश पोपट पिता राजेश पोपट निवासी सिविल लाइन, मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया। जय पोपट व यश पोपट आपस में चचेरे भाई है।

यश पोपट अपनी क्रिप्टो एप पर अकाउंट बना लेता था। इसके बाद यश क्रिप्टो बेचने खरीदने के नाम पर लोगो से ठगी करता था। आरोपी यश पोपट के मोबाइल फोन मे कई प्रकार के क्रिप्टो करंसी के एप्लीकेशन,कई ऑनलाइन बेटिंग एप भी पाए गए है। यश पोपट ने कई लोन एप्लीकेशन से लोन लिया। बेटिंग एप ने निवेश किया। आरोपी यश पोपट के पास से ओरंगाबाद व खानपुर महाराष्ट्र, भोपाल के खाताधारकों की पासबुक,हस्ताक्षर की गई चेकबुक प्राप्त हुई है। आरोपियों से 5 मोबाइल फोन, सिम कार्ड व फर्जी बैंक खातो की पासबुक, चेक बुक व एटीएम कार्ड व 50000 रु. बरामद किये गये है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर