Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन :गुल हुई बिजली और बदल गई दुल्हनें

उज्जैन :गुल हुई बिजली और बदल गई दुल्हनें

विदाई के बाद घर जाकर देखा तो उड़े होश

उज्जैन के एक गांव इंगोरिया में बिजली गुल होने से जीवनसाथी बदल गया। दरअसल असलाना गांव में एक ही मंडप के नीचे तीन बहनों की शादी एक ही दिन हुई। दंगवाड़ा गांव से यहां बारात आई थी। तीनों की शादी धूमधाम से हुई और सुबह तीनों की विदाई भी हो गई।

तीन में से दो दुल्हनों की बारात रात को दंगवाड़ा गांव पहुंची यहां अचानक बिजली गुल हो गई, एक ही ड्रेस होने के कारण दूल्हों ने गलत दुल्हन का हाथ थाम लिया और अपने घर ले गए। जब परिवार के लोगों ने गलत दुल्हन को देखा तो दंग रह गए। गलत दुल्हन घर पहुंचने पर विवाद की स्थिति बन गई।

परिवार के लोगों ने गांव वालों और पंडित को सूचना दी। इसके बाद दोनों परिवारों में समझौता हुआ कि जो दुल्हन जिसके घर पहुंची है वहीं रहेगी।

इसके बाद पंडित से बदली दुल्हनों के साथ दूल्हों के दोबारा विधि विधान से फेरे करवाए। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार कटौती के चलते लोगों को आपातकालीन बिजली उपकरणों के प्रबंध करने पड़ रहे हैं। दरअसल इन दिनों विवाह के अधिक मुहूर्त होने के कारण शादियों को सिलसिला चल रहा है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर