महिला की रिपोर्ट पर हफ्ता वसूली का पुलिस ने दर्ज किया केस
उज्जैन। दो दिन पहले महाकाल थाने की एफआरवी के ड्रायवर पर गौंड बस्ती में बदमाश ने छत से पानी की हौंद फेंककर हमला किया था। घायल ड्रायवर का अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ हफ्तावसूली का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गोंड बस्ती में रहने वाली बबीता पति नेपाल सिंह से शराब के लिये 500 रुपयों की मांग करते हुए अजीत पिता गोपाल गौंड ने अभद्रता व गाली गलौज की थी। इस दौरान बीच बचाव करने आये बबीता के पति नेपाल सिंह को अजीत ने पीटा था। इस दौरान किसी ने डायल 100 को फोन किया तो महाकाल थाने की एफआरवी गोंड बस्ती पहुंचे। उसमें मौजूद एएसआई बदमाश को पकडऩे छत पर चढ़ रहे थे उसी दौरान अजीत गौंड ने छत पर रखी पानी की हौद एफआरवी के ड्रायवर पर गिरा दी जिससे ड्रायवर को गंभीर चोंटे आई। महाकाल पुलिस ने बबीता की रिपोर्ट पर अजीत के खिलाफ हफ्तावसूली का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।