कई संगठनों ने किया चक्काजाम और प्रदर्शन, कार्रवाई का मिला आश्वासन
अक्षरविश्व |उज्जैन। चिंतामन बायपास पर शिप्रा पुल के नीचे नदी किनारे कटी हुई गाय के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। घटना पर हिन्दूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।
मंगलवार सुबह चिंतामन बायपास स्थित शिप्रा ब्रिज के नीचे नदी किनारे गाय का कटा सिर व अन्य अवशेष मिले। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिन्दूवादी संग और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी वहांं पहुंचें और हंगामा खड़ा कर दिया। आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर चक्काजाम भी कर दिया।
सूचना पर पुलिस टीम यहां पहुंची थी। संगठन के लोगों का कहना था कि कुछ वर्ष पहले भी इसी जगह से गाय के कटे हुए अंग मिले थे। पुलिस के अफसरों द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाईश देकर चक्काजाम खुलवाया। पुलिस का कहना था कि किसी असामाजिक तत्व ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की नियत से इस प्रकार की हरकत की होगी। इस मामले में जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पोस्टमार्टम के बाद अंगों को दफनाएंगे
पुलिस ने नगर निगम की टीम और पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया। वहीं पर अंगों का पीएम कर उन्हें दफनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। गाय के अंग सीमेंट की बोरियों में भरे थे।
भारी पुलिस बल तैनात
मामले की गंभीरता को देखते हुए बायपास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगभग आठ थानों का पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया था।