Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : चोरी का ट्रक खरीदने वाले को पकडऩे गई पुलिस टीम...

उज्जैन : चोरी का ट्रक खरीदने वाले को पकडऩे गई पुलिस टीम धुलिया से खाली हाथ लौटी

उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक के मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन चोरी गया ट्रक अब तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस टीम ट्रक जब्त करने धुलिया गई लेकिन वहां से खाली हाथ लौटी है। एसआई यादवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि ट्रक चोरी के मामले में गांधी नगर व शिवशक्ति नगर क्षेत्र के दो चोर और इंदौर के एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इन्हीं के एक साथी को इंदौर से गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर पूछताछ के बाद चोरी का ट्रक खरीदने वाले धूलिया के आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त करने टीम रवाना हुई थी। लेकिन वहां पता चला कि बदमाश 15 दिनों से घर नहीं पहुंचा इस कारण टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। इंदौर से गिरफ्त में आये बदमाश से रिमाण्ड पर पूछताछ जारी है।

युवती से छेड़छाड़

उज्जैन। बेगमबाग मल्टी में रहने वाली युवती के साथ अधेड़ ने छेड़छाड़ की जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि बेगमबाग मल्टी में रहने वाली युवती के साथ पड़ोसी लाला अजमेरी ने बुरी नीयत से छेड़छाड़ की। जब वह घर में अकेली थी तो लाला ने घर में घुसकर हाथ पकड़ा। शोर मचाने पर धमकी भी दी। पुलिस ने लाला को गिरफ्तार किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!