Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन-चोरों की रात्रि गश्त : 4 मकानों में घुसे, दो में खिड़की...

उज्जैन-चोरों की रात्रि गश्त : 4 मकानों में घुसे, दो में खिड़की तोड़कर दिया चोरी को अंजाम

चांदी-सोने के आभूषण व नगदी ले भागे बदमाश

उज्जैन। पुलिस की रात्रि गश्त पूरी तरह फैल हो चुकी है। अब रात के समय चोर और गुण्डे बदमाश सड़कों पर निकलकर वारदातों को अंजाम देते हैं। बीती रात सेठी नगर क्षेत्र में बदमाशों ने 4 मकानों में घुसकर चोरी का प्रयास किया जिनमें से दो मकानों की खिड़की तोड़कर चोरी की वारदात करने में सफल हुए। बदमाश एक मकान से एक किलो चांदी सहित सोने के आभूषण व नगदी ले गये वहीं दूसरे मकान से चांदी की मूर्तियां चुराईं। सूचना मिलने पर माधव नगर थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की है।

हम लोगों रात 11 बजे खाने के बाद बेडरूम में सोने चले गये थे। रात करीब 3 बजे अचानक नींद खुली तो सामने एक व्यक्ति दिखा। घबराकर उसे पकडऩे की कोशिश की तो वह हॉल की तरफ भागा जहां पहले से एक व्यक्ति मौजूद था। शोर मचाकर दोनों को पकडऩे की कोशिश की लेकिन वे दरवाजा खोलकर बाउण्ड्री में आये और कूदकर भाग गये।

शोर सुनकर पत्नी दीक्षा नींद से जागी वह कुछ समझ पाती तब तक दोनों बदमाश भाग चुके थे। घर में देखा तो सामान बिखरा था। किचन की खिड़की टूटी थी। अलमारी में रखे 1 किलो से अधिक चांदी के जेवर, सोने के आभूषण और करीब 30-40 हजार रुपये नहीं थे। पुलिस को तुरंत सूचना दी। मैं प्रायवेट कंपनी में काम करता हूं, पत्नी प्रायवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। दोनों ही घर में रहते हैं। चोरों ने संभवत: नशीला स्प्रे किया होगा इसी कारण खिड़की टूटने, अलमारी खोलने की आवाज तक नहीं आई।

(जैसा कि दिलीप सामक पिता वासुदेव निवासी अरिंहंत विक्रम नगर ने बताया)

दादी ने खिड़की खुली देखी तो वापस लगा दी हम लोग अपने कमरों में सो रहे थे। दादी ताराबाई ने खिड़की खुली देखी तो वापस लगा दी। हमें घर में चोरी होने की जानकारी नहीं थी। कार की चाबी नहीं मिल रही थी। पुलिस वाले दिलीप अंकल के यहां मिली कार की चाबी लेकर हमारे घर पूछताछ करने आये तो पता चला कि हमारे घर की खिड़की तोड़कर चोर घुसे थे और हॉल के पीछे बने भगवान के मंदिर से चांदी की मूर्तियां, पारद शिवलिंग आदि चोरी कर ले गये। चोरों ने यहां बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दिया। -जैसा कि राकेश शर्मा निवासी सेठी नगर के परिजन ने बताया

कंजर गिरोह पर शंका

चोरी की वारदात दो घरों में हुई हैं। दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए दिख रहे हैं। पारदी या कंजर गिरोह द्वारा इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया जाता है जिनकी तलाश की जा रही है।-महेन्द्र मकाश्रे, एसआई माधव नगर थाना

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर