उज्जैन। एलईडी बल्ब सुधारने का काम करने वाले युवक को घर लौटते समय अज्ञात चौपहिया वाहन ने टक्कर मार दी। युवक की जिला चिकित्सालय में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
बलराम पिता रामा 42 वर्ष निवासी सरसाना एलईडी बल्ब सुधारने का काम करता था। वह इसी काम से ग्राम खरसौद खुर्द गया था जहां से शाम को बाइक से लौटते समय पेट्रोल पंप के पास अज्ञात चौपहिया वाहन ने बलराम की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बलराम की पेंट से मोबाइल निकालकर उसके परिजनों को सूचना दी व उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बलराम को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि बलराम के तीन बच्चे हैं।