उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते युवक सहित दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जाकिर पिता महबूब खान 54 वर्ष निवासी विराट नगर ने शुक्रवार शाम अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां हालत बिगडऩे पर प्रायवेट अस्पताल ले गये। रात 1 बजे जाकिर की अस्पताल में मृत्यु हो गई। उसने किन कारणों के चलते जहर खाया इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी। उन्होंने बताया कि जाकिर के 4 बच्चे हैं। ऐसे ही रवि पिता गंगाराम बाथम 29 वर्ष निवासी उन्हेल शराब पीने का आदी था। उसे परिजन जिला अस्पताल लाये जहां डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित कर दिया।
मोहन नगर से ट्रक चोरी
उज्जैन। मोहन नगर गोपाल परिसर के सामने खड़ा ट्रक अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया जिसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि रईस पिता मुंंशी खान 40 वर्ष निवासी इंदिरा नगर का ट्रक क्रमांक एमपी 09 एमजी 6833 मोहन नगर गोपाल परिसर के सामने खड़ा था। 20 अक्टूबर की रात बदमाश ट्रक चोरी कर ले गया।