Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन जिपं सीईओ सहित एक आईएएस, एक अपर, 6 संयुक्त कलेक्टर्स के...

उज्जैन जिपं सीईओ सहित एक आईएएस, एक अपर, 6 संयुक्त कलेक्टर्स के तबादलें

प्रदेश में 25 आईएएस और 186 एसएएस अफसरों के ट्रांसफर

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:चुनावी वर्ष प्रशासनिक जमावट के साथ भारत निर्वाचन आयोग के एक स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय तक कार्यरत अधिकारियों को हटाने के नियम के चलते प्रदेश में तबादलों का सिलसिला चल पड़ा है।

गृह विभाग द्वारा 673 थाना प्रभारियों को इधर से उधर करने के बाद गुरुवार को प्रदेश में 25 आईएएस और 186 एसएएस (स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस) अफसरों के ट्रांसफर किए गए है। इसमें उज्जैन जिला पंचायत सीईओ,जिले में पदस्थ एक आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारी प्रभावित हुए है।

राज्य शासन द्वारा जारी की गई तबादला सूची में के अनुसार जिला पंचायत उज्जैन की सीईओ अंकिता धाकरे को भोपाल अपर कलेक्टर बनाया गया है। इनका स्थान पर इंदौर के अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा को जिला पंचायत उज्जैन का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया है। जिले के बडऩगर में पदस्थ आईएएस आकाशसिंह को उप सचिव मप्र शासन भोपाल ट्रांसफर किया है।

Page 2 copy 1

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर