Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : जिला अस्पताल की कैंसर यूनिट से दस पंखे चोरी...

उज्जैन : जिला अस्पताल की कैंसर यूनिट से दस पंखे चोरी…

सुबह अस्पताल स्टाफ पहुंचा तो पता चला चोरी का, पुलिस थाने में शिकायत

उज्जैन। पुराने सख्याराजे प्रसूतिगृह में जिला अस्पताल की कैंसर यूनिट संचालित होती है। यहां वार्ड और ट्रेनिंग हॉल में लगे पंखे अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये जिसकी शिकायत देवासगेट थाने में दर्ज कराई गई।
सुबह कैंसर यूनिट के कर्मचारी और नर्स ड्यूटी पर पहुंचे। उन्हें कीमोथैरेपी वार्ड के दरवाजे में लगा हैंडल निकला मिला। अंदर जाकर देखा तो छत पर लगे 4 पंखे नहीं थे। चोरों ने पलंग पर स्टूल रखकर पंखे चोरी किये थे। इसके अलावा ट्रेनिंग हॉल से भी 6 पंखे बदमाशों ने चोरी कर लिये। कर्मचारियों ने बताया कि अज्ञात बदमाश कैंसर यूनिट में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पूर्व में भी एल्यूमीनियम के दरवाजे आदि चोरी कर ले गये थे। कर्मचारियों के अनुसार शुक्रवार को भी दो घंटे अस्पताल खुला था उसके बाद ताला लगाकर चले गये थे। संभवत: रात में ही बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

नशा मुक्ति की दवाई भी मिलती हैं यहां

कैंसर यूनिट के पास ही नशा मुक्ति की दवाई का वितरण भी होता है। यहां पर प्रतिदिन अनेक स्मैक, चरस, गांजा, भांग का नशा करने वाले दवा लेने आते हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!