उज्जैन जिला अस्पताल के बाल्ड बैंक में लेब टेक्नीशियन ने लगाई फांसी
अज्ञात कारणों के चलते उठाया कदम. कोतवाली पुलिस ने किया मार्ग कायम
उज्जैन जिला अस्पताल के बल्ड बैंक में पदस्थ लेब टेक्नीशियन मनीष धवन ने आज दोपहर ब्लड बैंक के स्टोर रूम में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली घटना उस समय हुई जब सभी स्टाफ कर्मी खाना खाने गए थे। जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मोके पर पहुंचे जहा जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।
जिला अस्पताल में लेब टेक्नीशियन के पद पर मनीष धवन पदस्थ थे जिन्होंने आज दोपहर को स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली मृतक मनीष ने किस कारण यहां आत्मघाती कदम उठाया उसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया की आज मृतक मनीष आधा घंटा लेट ड्यूटी पर पहुंचे थे जब सभी स्टाफ लंच टाइम पर लंच करने गया था उसी समय उन्होंने यहाँ आत्मघाती कदम उठाया है। कोतवाली पुलिस जानकारी मिलने पर मोके पर पहुंची जहा एफएसएल की मदद से जांच के बाद शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। कोतवाली पुलिस आत्म हत्या के कारणों की जांच कर रही है.