Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन जिले में 25 जनवरी तक ही आ जाएगा तीसरी लहर का...

उज्जैन जिले में 25 जनवरी तक ही आ जाएगा तीसरी लहर का पिक

रोक सके तो रोक ले उज्जैनवासी-केवल तीन उपाय है उनके पास

उज्जैन।शहर और जिले में जिस प्रकार से कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं। यह पूर्व संभावित था। अंतर सिर्फ इतना है कि उज्जैन जिले में कोरोना की तीसरी लहर का पीक 10 फरवरी तक आना था,जोकि अब 25 जनवरी तक आ जाएगा। इसके लिए सिर्फ और सिर्फ जिलेवासी
जिम्मेदार हैं।

Screenshot 20220105 164637
कोरोना वायरस, डेल्टा वेरिएंट और अब ओमिक्रान वायरस पर विदेशों में आनेवाले पिक, देश में आ रहे पिक और जिले की स्थिति पर लगातार शोध कर रहे डॉ.संजीव कुमरावत ने अक्षरविश्व के माध्यम से पूर्व में पहली ओर दूसरी लहर के समय जो दावा किया था, वह खरा उतरा। डॉ.संजीव कुमरावत ने पुन: दावा किया है कि पूर्व में उज्जैन में कोरोना के जो पिक आए, जिस प्रकार पिक आने से पूर्व मरीज बढ़े, उसे देखते हुए तथा गत 15 दिनों में उज्जैन जिले में जिस प्रकार से मरीज का प्रतिशत बढ़ रहा है, उस अनुसार उज्जैन जिले में और खासकर उज्जैन शहर में कोरोना का पिक 25 जनवरी तक आ जाएगा।

डॉ.कुमरावत ने दावा किया कि यह पिक 10 फरवरी तक चलेगा ओर उसके बाद उतरना शुरू हो जाएगा। 25 फरवरी तक कोरोना के मरीज औसत प्रतिदिन 10 पर आ जाएगा। उन्होने बताया कि देश-दुनिया में ओमिक्रॉन के पिक और उज्जैन जिले में आए पूर्व के दो पिक का औसत डेढ़ माह का रहा। मार्च माह में सारी स्थितियां सामान्य हो जाएगी।

तीन सावधानी-तीसरी लहर से भी हो जाएगा बचाव
डॉ.संजीव कुमरावत ने कहाकि पूरे विश्व में सिर्फ तीन सावधानियों पर जोर दिया जा रहा है। मॉस्क-डिस्टेंस और सेनेटाईज। इन्ही बातों का ध्यान आम आदमी रखे। दिनचर्या भी जारी रहेगी और सबकुछ सामान्य होता
चला जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!