Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : जेल लाइन में रहने वाली प्रहरी के मकान में चोरी

उज्जैन : जेल लाइन में रहने वाली प्रहरी के मकान में चोरी

उज्जैन। केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ में प्रहरी के लाइन स्थित मकान का ताला तोड़कर बदमाश ने सोने की अंगूठी व मोबाइल चोरी कर लिया जिसकी रिपोर्ट भेरूगढ़ थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि कांता चौधरी पति स्व. सुशील चौधरी 52 वर्ष निवासी जेल लाइन परिसर भेरूगढ़ ड्यूटी पर गई थीं उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखी एक तौला वजनी सोने की अंगूठी व मोबाइल चोरी कर लिया। दोपहर में ड्यूटी से लौटने पर कांता चौधरी को चोरी की जानकारी लगी जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।

कपड़े की दुकान का शटर उचकाकर जींस-टी शर्ट चोरी

इधर मिर्जा नईमबेग मार्ग स्थित कपड़े की दुकान का शटर उचकाकर अज्ञात बदमाश जींस टीशर्ट चोरी कर ले गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि अनश पिता शाकीर हुसैन 22 वर्ष निवासी खजूरवाली मस्जिद चौराहा की मिर्जा नईमबेग मार्ग स्थित कपड़े की दुकान का अज्ञात बदमाश ने शटर उचकाकर दुकान में रखे 7 हजार रुपये के जींस व टीशर्ट चोरी कर लिये। घटना 27 अक्टूबर की है जिसकी रिपोर्ट कल दर्ज कराई गई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!