उज्जैन : ज्वेलर्स की दुकान से 50 लाख की चोरी
गुरुवार-शुक्रवार रात की घटना
गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने शटर उचका देखकर घर वालों को दी सूचना….
अक्षरविश्व .उज्जैन।उर्दूपुरा स्थित ज्वेलर्स दुकान की शटर में लगे ताले तोड़कर बदमाशों ने 50 लाख के आभूषण चोरी कर लिये। सुबह पीसीआर वाहन में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने दुकान का शटर उचका देखा जिसकी सूचना घर में सो रहे लोगों को दी।
पवन दग्दी पिता किशोर दग्दी निवासी उर्दूपुरा की घर के बाहर श्री सांवरिया ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। पवन ने बताया कि गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात को 3.30 बजे पीसीआर वाहन से गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने दरवाजा बजाकर सूचना दी कि दुकान का शटर उचका है।
घर के लोग नींद से जागे और दुकान में जाकर देखा तो शोकेस में रखे सोने-चांदी के आभूषण, गल्ले में रखी नगदी नहीं थे। इधर सूचना मिलते ही जीवाजीगंज सीएसपी, थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे और चोरों की तलाश शुरू की।
50 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और 1 लाख 10 हजार नगद ले गये
पवन दग्दी ने बताया कि दुकान में 50 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के आभूषण, गल्ले में 1 लाख 10 हजार रुपये नगद रखे थे जिसे बदमाश चोरी कर ले गये। टीआई गगन बादल ने बताया कि चोरी गये आभूषण के बिल मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने वजन के आभूषण चोरी हुए हैं।
पुलिस की सभी टीमें कर रहीं जांच
टीआई गगन बादल ने बताया कि थाने के पुलिस कर्मियों सहित डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, एफएसएल, कैमरामेन, सायबर सेल की टीम जांच और चोरों की तलाश में लग चुकी है।
दो दिन बंद रखने के बाद कल ही कुछ घंटे खोली थी दुकान
दुकान का संचालन पवन दग्दी और उनकी भाई सतीश करते हैं। सतीश ने बताया कि परिवार में भांजी की शादी होने के कारण पिछले दो दिनों से दुकान बंद थी और कल ही कुछ घंटों के लिये दुकान खोलने के बाद शाम करीब 6.30 बजे वापस बंद कर दी थी।
30 से अधिक लोग मौजूद थे घर में
सतीश के अनुसार परिवार में शादी सम्पन्न होने के बाद रिश्तेदारों सहित 30 से अधिक लोग घर में मौजूद थे लेकिन सभी लोग थके हुए थे इस कारण गहरी नींद लग गई। यही कारण रहा कि चोरों द्वारा तोड़े गये शटर के ताले तक की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। वारदात रात 12 बजे बाद हुई होगी।
कैमरे तोड़े, डीवीआर ले गये
पुलिस ने दुकान में लगे कैमरे और डीवीआर देखे तो पता चला कि बदमाशों ने दुकान में लगे कैमरे तोड़ दिये थे। एक कैमरा सड़क पर फेंक गये थे और दुकान में ही रखा डीवीआर भी चोरी कर ले गये। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर रहे हैं। बताया जाता है कि पास में लगे एक कैमरे में अनजान युवक दुकान की रैकी करते दिख रहा है।